यातायात माह में हर कदम पर मिलेगी ट्रैफिक पुलिस
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:ट्रैफिक रूल की अनदेखी करने वाले सतर्क रहें, यातायात माह में उनकी लापरवाही भारी पड़ेगी। वाहन लेकर निकलने से पहले हेलमेट, सीटबेल्ट और सभी पेपर चेक कर लें। क्योंकि हर कदम पर ट्रैफिक पुलिस की नजर रहेगी और यातायात नियमों का उलंघन देख तत्काल चालान करेगी। 1 से 30 नवंबर तक मनाए जाने वाले इस यातायात माह का शुभारंभ सोमवार को डीजीपी मुकुल गोयल ने 1090 चौराहे से किया।
शुभारंभ के मौके पर डीजीपी ने नई तैनाती वाले पुलिस अफसरों को बताया कि जिला में पोस्टिंग के दौरान अधिकारी केवल क्राइम और कानून-व्यवस्था पर ध्यान देते हैं। जबकि ट्रैफिक जाम अब हर शहर के लिए बड़ी समस्या बन चुकी है। अगर नए अधिकारी अपने-अपने जिलों में ट्रैफिक की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कुछ काम करे तो उसको हमेशा सराहा जाएगा। डीजीपी ने कहा कि जब पुलिसकर्मी यातायात नियमों को उल्लंघन करते हैं तो उससे खराब संदेश जाता है। यातायात माह के इस कार्यक्रम के दौरान मंडलायुक्त रंजन कुमार ने बताया कि शहर की यातायात-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम हो रहा है। आईटीएमएस प्रणाली लागू होने से काफी बदलाव आया है। आने वाले समय में शहर के कई और चौराहों को आईटीएमएस प्रणाली से जोड़ा जाएगा।