प्रदेश में 12.56 लाख को कोरोना वैक्सीन लगी
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:सोमवार को यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान ने एक और कीर्तिमान बना लिया। सोमवार को यूपी में डबल डोज लेने वालों की तादाद तीन करोड़ पार कर गई। प्रदेश की 20 फीसदी आबादी को वैक्सीन की दूसरी डोज लग गई है। वहीं, पहली डोज लेने वाले करीब 65 प्रतिशत हो गई है। सोमवार को 15 हजार 121 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया गया है। इसमें 15,045 सरकारी व 76 निजी केंद्र बनाए गए हैं।
12 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाने वाला पहला स्टेट बना यूपी
वैक्सीनेशन केंद्रों पर रात साढ़े 9 बजे तक प्रदेश में 11 लाख 38 हजार 243 डोज लगाई गईं। ऐसे में प्रदेश में कुल टीकाकरण 12 करोड़ 65 लाख के पार हो गया।
यह देश में सबसे ज्यादा है। उधर, 18 वर्ष से अधिक 65 प्रतिशत के करीब आबादी वैक्सीन की पहली डोज से कवर हो गई है।
दूसरी डोज 20 फीसदी से ज्यादा को लग गई है। यह कोरोना संक्रमण को कम करने में मददगार होगा। यूपी में पहली डोज का आंकड़ा अब 9 करोड़ 64 लाख पार कर गया है। साथ ही दूसरी डोज लेने वालों की तादाद 3 करोड़ 1 लाख 56 हजार के पार हो चुकी है।