जॉब्सराज्य

आपका आवेदन स्वीकार हुआ या रिजेक्ट, जानने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी किया नोटिस: RRB NTPC 2019 Application Status

रेलवे की एनटीपीसी भर्ती 2019 के अंतर्गत 35,208 पदों के लिए आवेदन कर चुके लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। एनटीपीसी भर्ती के लिए आपके आवेदन को रेलवे द्वारा प्रावधिक रूप से स्वीकार किया गया है या अस्वीकृत कर दिया है, इसे जानने के लिए आपको अपना ‘अप्लीकेशन स्टेटस’ चेक करना होगा, जिसके लिए रेलवे भर्ती बोर्ड ने बुधवार, 16 सितंबर 2020 को लेटेस्ट नोटिस जारी किया है। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) कल जारी नोटिस के अनुसार जिन उम्मीदवारों ने केंद्रीयकृत रोजगार अधिसूचना – सीईएन 01/2019 के लिए आवेदन किया है, अपने सम्बन्धित रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। हालांकि, आरआरबी एनटीपीसी 2019 अप्लीकेशन स्टेटस देखने के लिए लिंक को सभी रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर 21 सितंबर 2020 को एक्टिव किया जाएगा। साथ ही, उम्मीदवार अपना आरआरबी एनटीपीसी अप्लीकेशन स्टेटस 2019-20 आगामी 30 सितंबर तक चेक कर पाएंगे।

आरआरबी एनटीपीसी 2019 अप्लीकेशन स्टेटस कैसे देखें?

उम्मीदवारों को आरआरबी एनटीपीसी 2019 अप्लीकेशन स्टेटस देखने के लिए अपने सम्बन्धित रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर ही उपलब्ध कराये जाने वाले “आरआरबी एनटीपीसी 2019 अप्लीकेशन स्टेटस” के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर अपना अप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म-तिथि भरकर सबमिट करनी होगी। इसके बाद उम्मीदवार अपना आरआरबी एनटीपीसी अप्लीकेशन स्टेटस 2019-20 ऑनलाइन चेक कर पाएंगे।

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा 16 सितंबर 2020 को जारी नोटिस के अनुसार रेलवे द्वारा सभी आवेदनों को स्क्रूटिनी में हर संभव सावधानी बरती गयी है लेकिन यदि उम्मीदवारों द्वारा किसी प्रकार का ‘लापरवाही भरा’ या ‘टाइपिंग त्रुटि’ या प्रिंटिंग की गलती हुई है तो उसे ठीक करने का अधिकार रेलवे भर्ती बोर्ड के पास सुरक्षित है। साथ ही, यदि किसी उम्मीदवार का आवेदन रिजेक्ट किया गया है तो रेलवे भर्ती बोर्ड दवारा इस सम्बन्ध में कोई भी पत्राचार स्वीकार नहीं किया जाएगा

Related Articles

Back to top button