उत्तर प्रदेशराज्य

शिवपाल ने मथुरा से निकाली रथ यात्रा:

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:भतीजा अखिलेश के साथ गठबंधन पर सहमति नहीं बनने के बाद आखिरकार प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने भी अपनी यात्रा शुरू कर दी है। शिवपाल यादव ने 11 अक्टूबर तक का समय था लेकिन सपा मुखिया अखिलेश यादव की ओर से कोई जवाब नहीं आया, जिसके बाद मथुरा से शिवपाल ने भी रथ यात्रा निकाल दी है। शिवपाल यादव की रथ यात्रा सात चरणों में चलेगी, जो कि कांग्रेस के गठ माने जाने वाले रायबरेली में जाकर समाप्त होगी।

शिवपाल यादव ने मथुरा से शुरू की रथ यात्रा।

यात्रा की शुरूआत से ही शिवपाल यादव ने योगी सरकार पर हमला बोल दिया है। उन्होंने कहा कि यह गुंडों और माफियों की सरकार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरफ से फेल है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि मुलायम सिंह यादव का आर्शीवाद हमेशा उनके साथ है। बताया कि यह सत्ता परिवर्तन के लिए रथ यात्रा है और परिवर्तन होगा। बीजेपी की सरकार किसानों पर अत्याचार करने में लगी है।

Related Articles

Back to top button