मुख्यमंत्री आवास के सामने युवक ने खाया जहर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्महत्या की कोशिश का मामला सामने आया है। एक युवक ने सीएम आवास के बाहर जहर खाकर जान देने की कोशिश की है। गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, मैनपुरी से आए युवक विमलेश कुमार ने मंगलवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के सामने जहर खा लिया। युवक द्वारा जहर खाने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। युवक का आरोप है कि सपा नेता आदाब की प्रताड़ना से तंग आकर उसने यह कदम उठाया है। सपा नेता अक्सर उसके साथ मारपीट करता है। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई। मुख्यमंत्री से मिलकर वह अपनी समस्या बताने आया था।