उत्तर प्रदेशराज्य
शाम छह से सुबह सात बजे तक नहीं कटेगी बिजली
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोयले की किल्लत से व्याप्त बिजली संकट के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर से लेकर गांव तक में शाम छह से सुबह सात बजे तक आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेशवासी नवरात्र हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। रामलीला आदि का आयोजन किया जा रहा है। इसलिए रात में लगातार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष को बिजली घरों के पास पर्याप्त कोयले की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए गहन समीक्षा करने के भी निर्देश दिए हैं।