उत्तर प्रदेशराज्य
हाजिर नहीं हुआ मंत्री का बेटा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखीमपुर हिंसा में आरोपी और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र ने पुलिस को लेटर भेजा है। इसमें उसने लिखा है कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है। इसलिए वह आज पुलिस के सामने पेश नहीं हो सकता है। शनिवार को 11 बजे पुलिस के सामने पेश होऊंगा। जबकि आशीष मिश्र को आज क्राइम ब्रांच के सामने पेश होना था। उसे आज सुबह 10 बजे क्राइम ब्रांच पूछताछ के लिए समन किया गया था। गुरुवार को मंत्री के घर पर नोटिस चिपकाया गया था।

उधर, लखीमपुर पुलिस ने मंत्री अजय के घर दूसरी नोटिस चिपकाया है। इसमें कल 11 बजे पेश होने के लिए कहा गया है। वहीं, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र ने भी मीडिया से बातचीत में कहा है कि मेरा बेटा (आशीष) कल पुलिस के सामने पेश होगा।