उत्तर प्रदेशराज्य
पीएम के लखनऊ कार्यक्रम में फूलों से मेहमानों की मेजबानी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: बारिश की कहर के बाद भी शहर मेहमानों की मेजबानी को तैयार है। मेहमानों के आवागमन वाले मार्ग को चमकाया जा रहा है। रंग-रोगन के साथ ही रंग-बिरंगी झालरों से सड़कों को रोशन करने की तैयारी है। सड़कों के किनारे खूबसूरत फूलों से सजे 18 सौ गमले हर मेहमान का स्वागत करेंगे।
वर्टिकल गार्डन भी जगह-जगह दिखाई दिखेंगे, जिसमे अलग-अलग किस्म के अपनी महक से आकर्षित करेंगे। अमौसी एअरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान और कालिदास मार्ग तक की सड़कों लाइटों की स्टिप हर खंभे में नजर आएगी, जिससे शहर का नजारा उसी तरह से दिखाया जाएगा, जैसा इंवेस्टर्स समिट के समय इंतजाम किए गए थे।