उत्तर प्रदेशराज्य

5 अक्टूबर को लखनऊ में PM, कर्मचारियों की छुट्‌टी निरस्त

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखनऊ नगर निगम के करीब 12 हजार कर्मचारियों और अधिकारियों की छूट्‌टी 10 अक्टूबर तक कैंसिल हो गई है। अपर नगर आयुक्त अभय कुमार पांडेय ने इसको लेकर निर्देश जारी किया है। सरकारी आदेश में छुट्‌टी कैंसिल करने की वजह नहीं बताई गई है लेकिन बताया जा रहा है कि लखनऊ में 5 से 7 सितंबर तक होने वाले अर्बन कान्फ्रेंस की तैयारियों के लिए छुट्टियां कैंसिल की गई हैं। इसमें पीएम नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर आ रहे हैं।

                         मोदी के आने से पहले सड़कों के गड्ढे भरना है, स्ट्रीट लाइट ठीक करना है.

नगरीय विकास विभाग ही इस कार्यक्रम का मुख्य आयोजनकर्ता है। अर्बन कान्फ्रेंस में आजादी के 75 साल पूरे होने पर नगर विकास के बेहतरीन कामों के साथ तमाम नए प्रोजेक्ट खुद पीएम मोदी लांच करेंगे। यह कार्यक्रम पहले 26 सितंबर से होने वाला था, लेकिन पीएम के विदेश दौरे की वजह से इसको अक्टूबर में शिफ्ट कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button