250 भूखंड बेचकर LDA हो जाएगा अरबपति
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) आगामी चंद महीनों में अरब पति होने जा रहा है। वह भी बसंत कुंज योजना के 250 भूखंड बेचकर। हरदोई रोड स्थित बसंत कुंज में लविप्रा एक फरवरी से भूखंडों का पंजीकरण खोल रहा है। योजना में चार श्रेणी के भूखंड रखे गए हैं। सालों बाद आवासीय योजना के भूखंड लविप्रा बेचेगा। लविप्रा के मुताबिक कुल 3,79,473 लाख वर्ग फिट जमीन है। यह जमीन बिकने के बाद प्राधिकरण के खाते में सिर्फ बसंत कुंज योजना से खाते में नौ अरब दस करोड़ तिहत्तर लाख पचास हजार रुपये आ जाएंगे। यह जमीन अलग अलग भूखंडों का क्षेत्रफल मिला ले तो निकलेगी।
लविप्रा ने बसंत कुंज योजना की जमीन के दाम 20,500 से बढ़ाकर 24000 प्रति वर्ग मीटर कर दिया है। प्राधिकरण द्वारा 3,500 प्रति वर्ग मीटर दाम बढ़ाने से एक अरब बत्तीस करोड़ इक्यासी लाख सत्तावन हजार रुपये बढ़कर मिलेगा। इससे इन पैसों से प्राधिकरण बसंत योजना के साथ नई योजनाओं के लिए राशि जुटा सकेगा। खासबात है कि प्रबंध नगर योजना, सुलतानपुर रोड और मोहान रोड योजना को गति देने के लिए प्राधिकरण के पास धन की कोई कमी नहीं रहेगी।
भूखंड क्षे. संख्या क्षेत्रफल(वर्ग फिट) मूल्य
288 05 15,494.40 3,71,86,560 करोड़
200 79 17,00,08 408,019,200 करोड़
112.50 150 18, 1575 4,35,78,0000 करोड़
72 16 1,2395.52 2, 97,49,248 करोड़