उत्तर प्रदेशराज्य

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :सलोन मानिकपुर मार्ग पर स्थित झपट्टी का पुरवा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत हो गई। हादसे की खबर पर सीएचसी सलोन में भीड़ जुट गई। पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित ग्रामीणों को समझाबुझाकर शांत कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दुर्घटना करने वाले चालक को ट्रक समेत पकड़ लिया गया है।

सलोन कोतवाली के रग्ग्घूपुर निवासी बीस वर्षीय नीरज अपनी मां गायत्री को लेकर शनिवार को प्रतापगढ़ जिले में स्थित रिश्तेदारी में जा रहे थे।

सलोन कोतवाली के रग्ग्घूपुर निवासी बीस वर्षीय नीरज कुमार पुत्र मुख नारायण, मां गायत्री को लेकर शनिवार को प्रतापगढ़ जिले में स्थित रिश्तेदारी में जा रहे थे। सलोन मानिकपुर मार्ग पर स्थित झपट्टी का पुरवा लालापुर के पास मानिकपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार माँ-बेटे को जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर गए। इसके बाद ट्रक युवक के ऊपर से गुजर गया। इस कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल महिला को सीएचसी सलोन भेजा, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button