उत्तर प्रदेशराज्य

उत्‍तर प्रदेश सरकार ने बनाया रिकार्ड

स्वतंत्रदेश, लखनऊ :प्रदेश सरकार ने अपने पूर्व सैनिकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए रिकॉर्ड 10 दिन में 36 जिला सैनिक कल्याण व पुनर्वास अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। साथ ही सैनिक कल्याण निदेशालय में दो अधिकारियों की तैनाती भी हुई है। अब खाली पड़े पदों के भरने से पूर्व सैनिकों को अपने जिलों में कई तरह के काम के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

प्रदेश सरकार ने अपने पूर्व सैनिकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए रिकॉर्ड 10 दिन में 36 जिला सैनिक कल्याण व पुनर्वास अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है।

पिछले साल कोरोना से पहले सरकार ने 40 जिलों में जिला सैनिक कल्याण व पुनर्वास अधिकारियों की नियुक्ति की थी। लेकिन कोरोना के कारण अधिकांश जिलों में इन अधिकारियों ने अपनी तैनाती नहीं ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश में सबसे ज्यादा 4.5 लाख पूर्व सैनिकों वाले उत्तर प्रदेश के खाली पदों को तत्काल भरने के आदेश दिए। केंद्रीय सैनिक बोर्ड दिल्ली ने सेना के तीनों अंगों के अवकाशप्राप्त अधिकारियों का पैनल तैयार किया। नौ मार्च को 50 अधिकारियों का साक्षात्कार लिया गया

कर्नल महेंद्र प्रसाद एटा, कैप्टन राकेश शुक्ल मेरठ, कर्नल दलजीत सिंह चन्ना मुरादाबाद, कर्नल शैलेंद्र उत्तम निदेशालय, कर्नल अरुण कुमार सिंह गाजीपुर, कर्नल खुशवंत सिंह चड्ढा फिरोजाबाद, कर्नल धीरेंद्र नाथ राय महाराजगंज, कैप्टन नजबुल हुडा कौशांबी, ले. कर्नल उमेश सिंह रावत कन्नौज, विंग कमांडर मुकेश तिवारी गोरखपुर, कैप्टन अनिल कुमार शर्मा बुलंदशहर, कैप्टन राजीव रंजन सिन्हा मिर्जापुर, कर्नल ओम प्रकाश मिश्र हरदोई, कर्नल नरेंद्र कुमार तेवतिया अमरोहा, ले. कर्नल जितेंद्र सिंह संत कबीरनगर, विंग कमांडर सीपी पांडेय देवरिया, कैप्टन अतुल्य दयाल रायबरेली, कर्नल संजय बब्बर जालौन, कर्नल राघवेंद्र सिंह राघव बरेली, कर्नल वीरेंद्र सिंह भंडारी पीलीभीत, कैप्टन भारतेंद्र सिंह कंवर प्रयागराज, कमांडर सतीश कुमार कासगंज, कर्नल राजीव चौहान मुजफ्फरनगर, कमांडर विजेंद्र कुमार बस्ती, कर्नल संजीव सेठी बाराबंकी, कर्नल विनोद गुप्ता चंदौली, ले. कर्नल नंदलाल सिंह यादव-सिद्धार्थनगर, कैप्टन अनिल कुमार गुप्ता बिजनौर, कमांडर अरविंद कुमार श्रीवास्तव मऊ, कर्नल टीएस अंतरिक्ष गौतम बांदा, कैप्टन विजय मोहन शर्मा संभल, ले. कर्नल विजय अहलावत जौनपुर, विंग कमांडर आलोक सक्सेना कुशीनगर, कर्नल दीपक सरन ललितपुर, ले. कर्नल बलराम तिवारी निदेशालय, कर्नल राजेश कुमार वर्मा रामपुर, कर्नल देवेंद्र सिंह महोबा, ले. कर्नल संजीव कुमार अयोध्या।

Related Articles

Back to top button