आज से यूपी में नियमित खाद्यान्न वितरण
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कोरोना महामारी के दौरान तीन माह तक जरूरतमंदों को मुफ्त में खाद्यान्न मुहैया कराने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से सोमवार से अनाज का नियमित वितरण शुरू करेगी। इसमें राशन कार्डधारकों को उचित मूल्य की दुकानों पर पहले की तरह तीन रुपये प्रति किलो की दर से चावल और दो रुपये प्रति किलो की दर से गेहूं मिलेगा। राज्य सरकार की ओर से सितंबर माह के लिए खाद्यान्न का नियमित वितरण सोमवार से शुरू होगा और 30 सितंबर तक चलेगा। राशन कार्डधारकों को खाद्यान्न का वितरण नोडल अधिकारियों के सामने होगा।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सरकार अंत्योदय कार्डधारकों को हर महीने 35 किलो अनाज उपलब्ध कराती है। इसमें 20 किलोग्राम गेहूं और 15 किलोग्राम चावल शामिल है। वहीं पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलोग्राम अनाज दिया जाता है। दोनों प्रकार के राशन कार्डधारकों को गेहूं दो रुपये व चावल तीन रुपये प्रति किलोग्राम की दर से वितरित किया जाता है।