अमेठी के दौरे पर स्मृति ईरानी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी अपने तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार देर शाम अमेठी पहुंची। उन्होंने सबसे पहले बीएसएफ जवान शहीद दिनेश कसौधन के परिजनों से मुलाकात की। शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस बीच केंद्रीय मंत्री को अपने बीच पाकर शहीद की मां फट पड़ी जिन्हें स्मृति ने सीने से लगाकर ढांढस बंधाया।
स्मृति ईरानी गुरुवार रात 9 बजे सैनिक स्कूल पहुंची और यहां होने वाली राष्टीय कुश्ती प्रतियोगिता की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आज यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता रखी गई है। इसके बाद वह एचएलए गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करने लौट गईं। शुक्रवार सुबह वह कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ करके 2 बजे गौरीगंज बीजेपी कार्यालय पर कार्यक्रम में शामिल होंगी।