उत्तर प्रदेशराज्य

विभूतिखंड थाने में भाई-बहन के साथ मारपीट

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :विभूतिखंड पुलिस पर भाई-बहन ने अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाया है। गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर भाई बहन का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें दोनों पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने डीसीपी पूर्वी को प्रकरण की जांच सौंपी है। पुलिस आयुक्त का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

                       मंगलवार रात में दोनों सिपाही दोबारा गस्त पर थे।

चिनहट निवासी हरिओम त्रिपाठी और उनकी बहन शीनू का आरोप है कि मंगलवार रात में पुलिस ने दोनों को विभूतिखंड थाने ले जाकर मारपीट की। वायरल वीडियो में शीनू रोते हुए नजर आ रही हैं। वहीं, उनके भाई का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया और उसका सारा डाटा डीलीट कर दिए। उधर, इंस्पेक्टर विभूतिखंड चंद्रशेखर सिंह का कहना है कि 13 सितंबर की रात में सिपाही सुरेंद्र कुमार और फूलचंद बाइक से गस्त कर रहे थे। हनीमेन चौराहे के पास दो युवक बैठे थे। दोनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने अभद्रता की। एक युवक ने सीडीओ से फोन पर बात भी कराई्, जिसके बाद सिपाही वहां से चले गए।

Related Articles

Back to top button