राजनीतिराष्ट्रीय

सेवा सप्ताह’ के दौरान करोड़ों भाजपा कार्यकर्ता करेंगे लोगों के सेवा : जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में देशभर में ‘सेवा सप्ताह’ मनाया जा रहा है। जिसकी शुरूआत 14 सितंबर यानी आज से हो चुकी है। बता दें कि इस महीने की 17 तारीख को प्रधानमंत्री अपना 70वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। इस बार उनके जन्मदिन पर कोई भव्य आयोजन नहीं किया जाएगा। इसको लेकर भाजपा 14 सितंबर से सेवा सप्ताह का आयोजन कर रही है जिसके तहत करोड़ों भाजपा कार्यकर्ता लोगों की सेवा करेंगे। नड्डा ने दिल्ली के पास पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के छपरौली गांव में ‘सेवा सप्ताह’ अभियान की शुरूआत की है। 

जेपी नड्डा ने कहा कि चूंकि प्रधानमंत्री इस बार अपना 70वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं इसलिए सेवा सप्ताह के दौरान स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान प्रत्येक जिले में 70 स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। वहीं इस दौरान कम से कम 70 वर्चुअल रैलियां आयोजित की जाएंगी। इसके तहत शहर के साथ गांव में भी भाजपा कार्यकर्ता सेवा शिविर लगा रहे हैं। सेवा सप्ताह के तहत 14 सितंबर से 20 सितंबर तक विभिन्न सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

नड्डा ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 70 वर्ष के हो रहे हैं। अगर हम उनके जीवन और उनकी यात्रा को देखें, तो सेवा उनके जीवन का प्रमुख केंद्र बिंदु रहा है। उनका जीवन लोगों और देश की सेवा में समर्पित रहा है इसलिए, भाजपा ने 14 से 20 सितंबर को ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में मनाने का फैसला किया है।”

उन्होंने कहा कि इस दौरान करोड़ों भाजपा कार्यकर्ता अभियान के तहत लोगों की सेवा करेंगे। अभियान के शुभारंभ पर भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह, गौतम बुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर और स्थानीय विधायक पंकज सिंह, धीरेंद्र सिंह और तेजपाल नागर उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button