उत्तर प्रदेशराज्य

एक नंबर लाने पर भी होगा एडमिशन

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : यदि आप पालीटेक्निक की प्रवेश परीक्षा दे रहे है और प्रवेश को लेकर परेशान हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। बस आपको इस बार पास होना जरूरी है, आपका प्रवेश हो जाएगा। यह जानकर आप हैरान तो नहीं हो गए, लेकिन यह सच है। इस बार प्रवेश क्षमता से कम अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सरकारी और सहायता प्राप्त संस्थानों में सीटें खाली न रहे, इसके लिए प्रवेश लेना मजबूरी होगी। चार सितंबर तक परीक्षा होगी और 15 सितंबर तक परिणाम घोषित हो जाएगा। 17 से काउंसिलिंग के साथ ही पालीटेक्निक संस्थानों का आवंटन शुरू हो जाएगा।

                       इस बार प्रवेश क्षमता से कम अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर सेचार सितंबर तक आनलाइन प्रवेश परीक्षा होगी। 41 जिलों के 133 केंद्रों पर परीक्षा होगी। इस बार 3,02066 ने प्रवेश के लिए आवेदन किया है। सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए कुल सीटें 2,44972 हैं। 400 अंकाें की परीक्षा में पास होने के लिए मात्र 25 अंक ही चाहिए। अनुसूचित जाति परीक्षार्थी 400 में एक अंक भी लाते हैं तो वे पास माने जाएंगे। अगले महीने के अंत तक परिणाम आएगा। कोरोना संक्रमण के चलते पहली बार अभ्यर्थियों को अपने गृह जिले या मनचाहे जिले में दस्तावेज की जांच कराने का अवसर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button