उत्तर प्रदेशलखनऊ

ऊंचे डिवाइडर का व्यापारियों ने किया विरोध

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :हजरतगंज चौराहे से सात सौ मीटर लंबे बन रहे डिवाइडर को लेकर दुकानदारों ने विरोध तेज कर दिया है। दुकानदारों ने नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन के साथ ही महापौर संयुक्ता भाटिया से निर्माण तत्काल बंद कराने की मांग की है। दुकानदारों ने कमिश्नर लखनऊ से भी मिलने की कोशिश की। हजरतगंज ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन चंद्र बम्बानी का कहना है कि नगर विकास मंत्री व महापौर से साफ कह दिया गया कि डिवाइडर को दुकानदार कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और उसे तोड़ना ही पड़ेगा। अगर अधिकारियों ने निर्माण कार्य नहीं रोका तो दुकानों को बंद करने का भी निर्णय लिया जाएगा। इस संबंध में सभी व्यापारी साथियों से बात हो गई है।

   हजरतगंज चौराहे से सात सौ मीटर लंबे बन रहे डिवाइडर को लेकर दुकानदारों ने विरोध तेज कर दिया है।

हजरतगंज आए लोगों से बात की तो हर किसी ने ऊंचे डिवाइडर बनाए जाने का विरोध किया। एकता तिवारी का कहना है कि अभी आमने सामने जाने में अब ऊंचे डिवाइडर से नहीं जा सकेंगे, जिससे बहुत परेशानी होगी। आकांक्षा मिश्र का कहना है कि डिवाइडर ने हजरतगंज की रौनक को खराब कर दिया है। अब तो घूमकर आमने-सामने जाना पड़ेगा। पहले का डिवाइडर ठीक था और आमने सामने जा सकते थे लेकिन सिर्फ पैसे की बर्बादी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button