उत्तर प्रदेशलखनऊ

जेवरात बनाने के नाम पर ठगी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :राजधानी में टप्पेबाजी की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं लगी ले रही। टप्पेबाज गैंग यह कंपनी के कर्मचारी, साधु या मौलवी या कभी पुलिस कर्मी बनकर शहर के लोगों को अपना शिकार बना रहा है। टप्पेबाजों का यह गैंग रोज नए तरीके अपनाकर पुलिस को रोज नई चुनौती दे रहा था। शादी ब्याह का समय आते ही टप्पेबाजों ने पुराने जेवर साफ करने या गलाकर नए जेवर बनाने के नाम पर टप्पेबाजी शुरू कर दी है। चौक में एक परिवार समेत छह व्यापारियों का भी सोना ठग कर भाग गए है। यह लोग सोना कारीगर के रूप में पहले लोगों में घुलमिल जाते हैं या स्थानीय लोगों की मदद से पहचान बनाकर घटना को अंजाम दे रहे हैं। चौक व अमीनाबाद थाने में पीड़ितों ने इसकी शिकायत की है। पुलिस पीड़ितों की शिकायत पर जांच कर रही है।

टप्पेबाजों का यह गैंग रोज नए तरीके अपनाकर पुलिस को रोज नई चुनौती दे रहा था। शादी ब्याह का समय आते ही टप्पेबाजों ने पुराने जेवर साफ करने या गलाकर नए जेवर बनाने के नाम पर टप्पेबाजी शुरू कर दी है

चौक में खुद को सोने के जेवर बनाने वाला कह कर रहने वाले शाह आलम, एहतिशाम और शानू पर क्षेत्र में कई लोगों का सोना लेकर भाग जाने का आरोप लगाया गया है। इन लोगों ने क्षेत्र में रहने वाले फैसल की मां से घर में होने वाली शादी में पुराने जेवर को नए डिजाइन में बनाने के नाम से ले गए। वहीं इन पर ही इलाके के सोने चांदी के आभूषण की कारीगरी से जुड़े व्यापारियों ने सोना ले जाने का आरोप लगाया है।

  • पुलिस कर्मी बताकर रोकने वाले को बिना कोई वजह के तलाशी लेने पर सर्तक हो जाएं।
  • संदेह होने पर इसकी सूचना 112 कंट्रोल रूम को दें।
  • कोई जेवर, बर्तन साफ करने के बहाने, रुपये गिरने या पूजा पाठ के बहाने से रोके तो होशियार रहें।

चौक इलाके में हुई हाल की घटनाएं

चौक इलाके में ईरानी गैंग के सदस्य पुलिस कर्मी बनकर चैकिंग के नाम पर टप्पेबाजी कर रहा था। चौक चौराहे के पास खुद को पुलिस अधिकारी बता टप्पेबाजों कोरियर कंपनी कर्मचारी से लगभग तीन सौ सोना ले गए। साथ ही स्टांप विक्रेता का बैग चेक करने के बहाने तीन लाख रुपये। अमीनाबाद और नाका क्षेत्र में बर्तन साफ करने के बहाने टप्पेबाज महिला के घर से जेवर।

Related Articles

Back to top button