उत्तर प्रदेशराज्य

सिपाही के लेनदेन की बातचीत का वीडियो वायरल

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राजधानी पुलिस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। कृष्णानगर पुलिस पर लगे कैब चालक से वसूली के आरोप को लोग भूला भी नहीं पाए थे कि सोमवार को एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में तैनात सिपाही और एक महिला की बातचीत है, जिसमें रुपयों के लेनदेन का जिक्र है। शेखना घाट में रहने वाली महिला का आरोप है कि सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस ने उसके भतीजे को हिरासत में लिया था।

वीडियो में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में तैनात सिपाही और एक महिला की बातचीत है जिसमें रुपयों के लेनदेन का जिक्र है।

भतीजे को छोड़ने के एवज में थाने में तैनात सिपाही अवधेश त्रिपाठी ने रुपयों की मांग की। लेनदेन की बातचीत का वीडियो महिला के बेटे ने बना लिया। वीडियो में सिपाही चौकी इंचार्ज व इंस्पेक्टर को रुपये पहुंचाने की बात कह रहा है। महिला का आरोप है कि भतीजे को छोड़ने के एवज में उससे एक लाख रुपये रिश्वत लिए गए थे। बावजूद इसके पुलिसकर्मियों ने उसे नहीं छोड़ा और चालान कर दिया। यही नहीं, महिला से अतिरिक्त रुपये की मांग की जा रही थी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले में उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई है।

Related Articles

Back to top button