उत्तर प्रदेशराज्य
BEd एग्जाम के बीच पर्चा आउट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :प्रदेश के सभी 75 जिलों में आज यानी शुक्रवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 हो रही है। इसमें 5.91 लाख स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं। पहली पाली की परीक्षा 12 बजे खत्म हो चुकी है। इससे पहले प्रयागराज में परीक्षा का एक फर्जी पेपर सेट वायरल हो गया। इस पर्चे में सभी प्रश्नों के सही उत्तर पर टिक का निशान लगा था। पर्चा आउट होने की खबर से एसटीएफ व विश्वविद्यालय प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए।
एसटीएफ जांच में जुट गई और वायरल पर्चे का सभी चार सेटों से मिलान किया गया। अभी तक की जांच में वायरल पर्चा फर्जी निकला है। उधर, हंडिया के एक PG कॉलेज से सॉल्वर गिरोह की एक युवती समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।