किसानों के लिए डिजिटल पाठशाला
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:खेतों में हाड़तोड़ मेहनत करने वाले किसानों को नई तकनीक से जोड़ा जाएगा। पशुपालन के क्षेत्र में तकनीकी विकास की ट्रेनिंग भी किसानों को मिलेगी जिससे कम मेहनत में अधिक लाभ मिल सके। डिजिटल पाठशाला से किसानों की आय दो गुनी करने के प्रयास में नया अध्याय जुड़ेगा। मनरेगा से जुड़े किसानों और मजदूरों को डिजिटल प्रशिक्षण के लिए सामाजिक संगठन इनोटेरा और बेयरफुट कालेज छोटे किसानों के साथ एकीकृत ग्रामीण मूल्य श्रृंखला विकसित करने की शुरुआत हुई है।

ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन और बेयरफुट कालेज इंटरनेशनल ने सूबे में परिवर्तन को लेकर प्रशिक्षण की कार्य योजना को मूर्त रूप दिया है। संस्थाएं राज्य ग्रामीण आजीविका अभियान, उत्तर प्रदेश सरकार मिशन प्रेरणा और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के साथ मिलकर लचीली, संपन्न ग्रामीण कृषि अर्थव्यवस्था का निर्माण करने के लिए काम करेंगी।