उत्तर प्रदेशराज्य

कोरोना के नए केस मिले

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 25 नए रोगी मिले हैं। करीब छह महीने बाद एक दिन में इतने कम मरीज मिले हैं। इतने रोगी फरवरी 2021 के पहले सप्ताह में मिल रहे थे। लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमण से किसी भी रोगी की मौत नहीं हुई। अमरोहा सहित 11 जिले अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। ट्रेस, टेस्ट व ट्रीट की नीति कारगर साबित हो रही है। जहां केरल जैसे राज्यों में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, वहीं सर्वाधिक जनसंख्या वाले राज्य यूपी में संक्रमण काफी कम हो गया है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 25 नए रोगी मिले हैं। करीब छह महीने बाद एक दिन में इतने कम मरीज मिले हैं।

अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सोमवार को 58 जिलों में कोरोना का कोई भी मरीज नहीं मिला। 17 जिलों में ईकाई में रोगी मिले हैं। मरीज कम होने के बावजूद कोरोना की जांच में कोई कमी नहीं की गई है। बीते 24 घंटे में 2.38 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई और अब तक कुल 6.59 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। अब पाजिटिविटी रेट 0.01 प्रतिशत है।

Related Articles

Back to top button