लखनऊ के कैफे के बाहर जानलेवा हमला
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राजधानी की समिट बिल्डिंग में विवाद होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बिल्डिंग में कैफे खुलने के बाद एक बार फिर वहां विवाद शुरू होने लगे हैं। गुरुवार देर रात में बूम बॉक्स कैफे से पार्टी करके निकल रहे चिनहट निवासी हेमंत सिंह और उनके दोस्त अमन सिंह पर कुछ युवकों ने समिट बिल्डिंग के बाहर हमला बोल दिया। हमले में अमन और हेमंत गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावरों ने हेमंत को अगवा कर लिया और सुलतानपुर रोड पर फेंककर भाग निकले।
यह है घटना: इंस्पेक्टर विभूतिखंड के मुताबिक हेमंत के पिता शिवनारायण सिंह की तहरीर पर अकबरपुर निवासी हरिओम सिंह उर्फ अंबर और सुलतानपुर निवासी रिषभ सिंह उर्फ रिशू व 10 अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। पुलिस ने हेमंत को गुरुवार देर रात में बरामद कर लिया था। आरोपितों की तलाश की जा रही है। शिवशंकर सिंह का आरोप है कि हमलावर असलहों से लैस थे, जिन्होंने उनके बेटे व अमन पर जानलेवा हमला किया। यही नहीं असलहे के जोर पर उनके बेटे को अगवा कर ले गए, जबकि अमन सिर में चोट लगने से मौके पर ही बेहोश हो गया था। पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की मांग भी की है।