अम्बेडकरनगर में सड़क हादसा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में एक सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गई। वह अपने छोटे भाई और चाचा के साथ साइकिल से घर आ रहा था। तभी एक तेज रफ्तार डीसीएम ने तीनों को कुचल दिया। राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
खेत पर सांड भगाने गए थे
मामला अकबरपुर थाना इलाके के अकबरपुर-अयोध्या मार्ग पर स्थित धार्मिक स्थल शिवबाबा मंदिर के पास का है। जहां बुधवार की सुबह सीहमई क्षेत्र निवासी खुशीराम(36) अपने भतीजे आयुष(14) और आदित्य(10) के साथ खेत में घुसे सांड को भगाने गए थे। जिसके बाद युवक ने दोनों बच्चों को साइकिल पर बैठा लिया और वापस घर आने लगा। वह लोग गोकुल ढाबा के पास पहुंचे ही थे। तभी अयोध्या की तरफ से आ रही एक डीसीएम ने तीनों को रौंद दिया।
स्थानीय लोगों ने आरोपी चालक को पकड़ा
घटना के बाद राहगीरों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान आयुष की मौत हो गई। जबकि गंभीर हालत के कारण खुशीराम व आदित्य को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद बाग रहे आरोपी चालक को लोगों ने श्याम गंज के पास पकड़ लिया और पुलिस को हवाले कर दिया।