उत्तर प्रदेशराज्य
लखनऊ में भीषण हादसे में 5 की मौत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को इटौंजा हाईवे पर एक बड़ा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है एक ओमनी वैन के ऊपर ब्रिज के ऊपर से जा रही तेज रफ्तार ट्रक पलट गई। इस भीषण हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस टीम घायलों को रेस्क्यू में जुटी है। बताया जा रहा है कि कार में कई लोग फंस गए। कार बुरी तरह से पिचक कई। कईयों को तो शिनाख्त करने में भी मुश्किल हो रही है। पुलिस ने कार को काटकर मृतकों और घायलों को बाहर निकाल रही है। वहीं घायलों को पास के अस्पताल में भेजा जा रहा है। यह हादसा करीब दोपहर 12 बजे लखनऊ-सीतापुर हाईवे पर हुआ है। हादसा लखनऊ जिला मुख्यालय से करीब 50 किमी दूर हुआ है।