उत्तर प्रदेशराज्य

अय्याशी के लिए लुटेरे बन गए दोस्त

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में OLA कैब बुक करके ड्राइवर को बंधक बनाकर कार-कैश लूटने वाले तीन बदमाशों को गाजियाबाद पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। तीनों दोस्त हैं और अलग-अलग कॉलेज में पढ़ाई करते हैं। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि गर्ल फ्रेंड्स के शौक पूरे करने और अय्याशी के लिए लुटेरे बन गए थे।

  ड्राइवर को बंधक बनाकर कार-कैश लूटने वाले तीन बदमाशों को गाजियाबाद पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, 2 जुलाई को गाजियाबाद की हापुड़ चुंगी से कुछ युवकों ने ऑनलाइन OLA कैब बुक की। आरोपी उसे भोजपुर थाना क्षेत्र में ग्राम मुकीमपुर के जंगल में ले गए। ड्राइवर को गन पॉइंट पर लेकर उससे स्विफ्ट कार, दो मोबाइल, दो हजार रुपए आदि सामान लूटकर फरार हो गए, जबकि ड्राइवर को जंगल में ही छोड़ गए।

कार बेचने से पहले हत्थे चढ़े
भोजपुर थाना पुलिस ने इस मामले में शनिवार को तीन लुटेरों को पकड़ा है। उनकी पहचान अशोक तोमर उर्फ राहुल निवासी पिलखुवा, दीपक चौहान निवासी धौलाना और सुमित राणा निवासी धौलाना (हापुड़) के रूप में हुई। आरोपियों से लूटा गया सारा सामान बरामद हो गया। दो आरोपी गोलू शर्मा व नक्क्ष शर्मा फरार हैं।

Related Articles

Back to top button