पार्किंग में गिर रहा सीवर का पानी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:करीब 137 करोड़ रुपए की लागत से तैयार फैजाबाद रोड स्थित पारिजात अपार्टमेंट के बेसमेंट में एलडीए पार्किंग अलॉट करने जा रहा है। जबकि बिल्डिंग के सीवर और बाथरूम का पानी वहीं गिर रहा है। जलभराव की स्थिति बन गई है। पिछले कई महीनों से आवंटी उसको सही करने की मांग कर रहे हैं।
अभी उसको पूरी तरह से सही नहीं किया गया। खुद एलडीए के इंजीनियरों का कहना है कि इसको सही कराने में कम से कम दो महीने का समय लगेगा। पारिजात वेलफेयर सोसायटी का आरोप है कि पहले तो बिल्डिंग निर्माण घटिया हुआ है। अब स्थिति यह है कि यहां बेसमेंट में पार्किंग अलॉट करने के लिए 13 जुलाई को एलडीए लॉटरी करने जा रहा है। जबकि इसको सही करने में दो महीने से ज्यादा का वक्त लग जाएगा। आवंटियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है।
50 लाख के फ्लैट के लिए 77 लाख रुपए का भुगतान
यह योजना साल 2010 में शुरू हुई। इसमें 2014 तक इसको पूरा कर आंवटियों को हैंड ओवर करना था। उस समय फ्लैट की कीमत 50 लाख रुपए से शुरू थी। लेकिन समय से पूरा न होने की वजह से आवंटियों को उसका 77 लाख रुपए का भुगतान करना पड़ा। मतलब की एक – एक फ्लैट के लिए करीब 27 लाख रुपए का अतरिक्त भुगतान किया गया। बचाव के लिए एलडीए ने ऐसा नियम पहले ही क्लॉज में डाल दिया था, जिसमें फाइन होने के बाद रेट बढ़ने की बात कही गई थी। लेकिन आरोप है कि इसको समय पर दिया गया होता तो यह दिक्कत नहीं आती।