बाबा रामदेव के बयान पर आग बबूले हुए डॉक्टर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मंगलवार को एलोपैथी चिकित्सकों पर दिए गए बाबा रामदेव के बयान के बाद एक बार फिर आईएमए आग बबूला हो गया है।यूपी के आईएमए एसोसिएशन के कई डॉक्टर बाबा रामदेव पर बुधवार को पलटवार करते दिखे।ज्यादातर का यही मानना रहा कि अब रामदेव के खिलाफ एक्शन होना चाहिए।उनको सरकार की तरफ से जरुरत से ज्यादा छूट दे दी गई है जिसका वो नाजायज फायदा उठा रहे है।
रामदेव योग गुरु है आयुर्वेद चिकित्सक नही –
यूपी आईएमए एएमएस चैप्टर के सचिव व केजीएमयू के वरिष्ठ सर्जन डॉ जेडी रावत कहते है कि बाबा रामदेव योग गुरु हैं न कि आयुर्वेद चिकित्सक इसलिए उनका ऐसा बयान देना उचित नहीं है।हालांकि लगातार वह ऐसे बयान दे रहे हैं जिसे प्रतीत होता है वह सुर्खियों में रहना चाहते हैं उन्हें जिस विषय की उन्हें जानकारी नहीं है उसके बारे में उनका बोलना अनुचित है।अब समय आ गया है।उनके ऐसे बयानों पर रोक लगे या फिर उनके खिलाफ ठोस एक्शन हो।यह बेहद जरुरी है।
अब होना चाहिए बाबा रामदेव के खिलाफ एक्शन –
लखनऊ की आईएमए प्रेजिडेंट डॉ रमा श्रीवास्तव कहती है कि चिकित्सकों के मन में बाबा रामदेव के लिए अब तक बहुत सम्मान था पर लगातार उनके बयानों विवादित बयानों ने उनकी छवि को बेहद नुकसान पहुंचाया है।वह अब नेगेटिव बयान देकर अपने बिजनेस को बढ़ावा देना चाहते है।इसके अलावा उनका मकसद ऐसे बयान देकर वह क्या साबित करना चाहते हैं यह तो वही बता सकते हैं पर इतना जरूर है कि वह जो कुछ भी बोल रहे हैं उसका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं कोरोना काल में चिकित्सकों जो कुछ किया है वह सबके सामने हैं और ऐसे बयान हम चिकित्सकों का उत्साहवर्धन के बजाय मोरल डाउन करते हैं।