बैचलर्स पार्टी में दोस्त को मार डाला
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मंगलवार रात बैचलर्स पार्टी में गोली लगने से एक युवक की जान चली गई। मृतक के पिता का आरोप है कि उसके दोस्तों ने ही उसे मार डाला और शव को अस्पताल में छोड़कर भाग खड़े हुए। पुलिस ने मामले में दो दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
साहिबाबाद के लाजपतनगर B-209 के रहने वाला सूरज राय मंगलवार रात अपने दोस्त हिमांशु के घर गया था। हिमांशु की आज यानी बुधवार को शादी होनी थी, इसलिए उसने घर पर दोस्तों के लिए बैचलर्स पार्टी रखी थी। इसमें हिमांशु, सूरज, हरिओम, विक्की और कुछ अन्य दोस्त शामिल हुए। बताया जाता है कि इस दौरान सभी ने जमकर शराब पी और इसके बाद अचानक किसी मसले को लेकर गोली चल गई। गोली सूरज के पेट में लगी और वह वहीं तड़पने लगा। आनन-फानन में हिमांशु और उसके बाकी दोस्त उसे घायल अवस्था में मैक्स अस्पताल ले गए और इमरजेंसी वार्ड में छोड़कर भाग खड़े हुए। वहां सूरज की मौत हो गई।
पिता का आरोप- बेटे को मार डाला
सूरज के पिता विनोद कुमार राय का आरोप है कि उसके दोस्तों ने उन्हें फोन करके गुमराह किया। बताया कि सूरज पुलिस चौकी पर मौजूद है, जबकि ऐसा नहीं था। मृतक के पिता ने उसके दोस्त हिमांशु शर्मा, हरिओम त्यागी, विक्की सिंह व अन्य के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए थाना साहिबाबाद में तहरीर दी है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मृतक सूरज के दो दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है