उत्तर प्रदेशराज्य

विपक्ष का योगी पर निशाना

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:योगी सरकार ने IPS मुकुल गोयल को यूपी का नया डीजीपी नियुक्त किया है। आम तौर पर सरकार के हर फैसले पर सवाल उठाने वाले विपक्ष को योगी सरकार के इस फैसले से उम्मीदें बढ़ गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायवती ने नए डीजीपी को लेकर सोशल मीडिया पर बयान जारी कर उम्मीद जताई है कि अब यूपी में आम जनता के साथ पुलिस नाइंसाफी नहीं होने देगी

आम तौर पर सरकार के हर फैसले पर सवाल उठाने वाले विपक्ष को योगी सरकार के इस फैसले से उम्मीदें बढ़ गई है।

मायावती ने भी पुलिस की कार्यशैली पर उठाया सवाल

बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी नए डीजीपी के बहाने उत्तर प्रदेश की पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि नए डीजीपी से उम्मीद है कि वह बसपा में जिस तरह पुलिस निष्पक्ष होकर काम करती थी वैसे ही काम करेंगे।

अखिलेश ने DGP के बहाने सरकार पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नए डीजीपी मुकुल गोयल को लेकर ट्वीट किया है। अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘आशा है उप्र में पुलिस का नया नेतृत्व अपनी प्रतिबद्धता जनता के प्रति दिखाएगा और अब तक के भाजपा काल में पुलिस के द्वारा जिस प्रकार की नाइंसाफी आम जनता तथा विपक्ष के खिलाफ झूठे मुकदमों के रूप में हुई है, उस प्रथा को खत्म करेगा।

Related Articles

Back to top button