धूमधाम से मनाया पूर्व सीएम का जन्मदिन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 48 साल के हो गए हैं। बृहस्पतिवार को उनका जन्मदिन वाराणसी में सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान वृक्षारोपण अभियान, रक्तदान शिविर, भोजन शिविर, पूजा, हवन और रोगियों को फल वितरण द्वारा किया गया।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी के जन्मदिन के अवसर पर डॉक्टर राममनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट एवं विवेकानंद_हॉस्पिटल में भोजन वितरण करके (सेवा दिवस )के रूप में मनाया गया ,और हम सब ने साथ में मिलकर यह प्रण लिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव जी को फिर से उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएंगे।
इस मौके पर यज्ञ, हवन, पूजन, भंडारा और भोजन वितरण का कार्यक्रम हुआ। समाजवादी शिक्षक सभा के कैंप कार्यालय संकटमोचन पर पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया। मां सरस्वती की पूजा -अर्चना कर दीर्घायु की कामना की गई। साथियों संग केक काटा गया।