राजनीति

केंद्र के रुख को लेकर भड़के चिदंबरम

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :जम्मू-कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार की नीति पर पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने सवाल खड़ा कर दिए हैं। दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में फिर से राजनीतिक प्रक्रिया बढ़ाने को लेकर पहल की गई है। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एक अहम बैठक हुई है, जिसमें जम्मू कश्मीर के कई नेताओं ने भाग लिया। अब इस मामले में पी. चिदंबरम ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र की कड़ी आलोचना की है।

                              कांग्रेस के लिए स्टेटहुड पहले बाद में चुनाव

कश्मीर पर केंद्र के रुख को लेकर मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस और जम्मू कश्मीर के अन्य राजनीतिक दल पूर्ण राज्य का दर्जा पहले चाहते हैं और बाद में चुनाव, लेकिन केंद्र सरकार का कहना है कि यहां पर पहले चुनाव हो और बाद में पूर्ण राज्य का दर्जा। इसके साथ ही आगे उन्होंने कहा कि घोड़ा गाड़ी खींचता है। एक राज्य को ही चनाव करवाने चाहिए तभी चुनाव निष्पक्ष हो पाएंगे। पी. चिदंबरम ने कहा कि केंद्र सरकार गाड़ी को आगे रखकर घोड़ा पीछे क्यों रखना चाहती है। यह विचित्र है।

Related Articles

Back to top button