अन्तर्राष्ट्रीय

योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लें

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही उनके मंत्रिमंडल के अधिकांश सहयोगियों ने योग अभ्यास किया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तथा डॉ. दिनेश शर्मा ने भी अपने आवास पर योग अभ्यास किया।

   मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अपने सरकारी आवास पर योग अभ्यास किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अपने सरकारी आवास पर योग अभ्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई भी दी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की आप सभी को बहुत बधाई और शुभकामनाएं। योग तो भारतीय मनीषा का विश्व को प्रदान किया गया वह अमूल्य उपहार है जो शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रखता है। उन्होंने कहा कि आइए, आज हम लोग अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लें। योग केवल आसन का एक सेट नहीं है, यह जीवन का एक तरीका है और स्वस्थ शरीर, मन और आत्मा की वैज्ञानिक पद्धति है।

 

Related Articles

Back to top button