जिलों में अलर्ट,अभी 3 दिन और होगी बरसात
स्वतंत्रेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मानसूनी बारिश हो रही है। लखनऊ में 24 घंटे से हो रही बरसात ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शनिवार सुबह तक 10.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि राज्य में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। बारिश और हवाओं के असर तापमान में काफी कमी आई है। दिन का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से 10 डिग्री कम था।
27 जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में 61 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। यूपी के कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, इटावा, उन्नाव, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, प्रयागराज, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, कौशांबी, लखनऊ, हरदोई, लखीमपुर खीरी, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, संभल, अलीगढ़, बुलंदशहर, कासगंज, एटा, शाहजहांपुर में बारिश होने की संभावना है।
कानपुर में 24 घंटे से बारिश, प्रयागराज में तीन दिन अभी और होगी बरसात
उधर, अयोध्या और बरेली में सुबह से बादल छाए हैं। प्रयागराज में तीन दिन अभी और बारिश होगी। करीब एक सप्ताह तक बादल छाए रहेंगे। कानपुर में बीते 24 घंटे से बारिश हो रही है। वाराणसी में भी तेज बारिश हुई।
सबसे ज्यादा बारिश-
- लखनऊ : 39.7 मिमी
- कानपुर सिटी: 44.8 मिमी
- बनारस: 51.0 मिमी
- इलाहाबाद : 52.6 मिमी
- सोनभद्र (चुर्क): 46.4 मिमी