उत्तर प्रदेशराज्य

वेबसाइट पर दर्शन की पर्ची

स्वतंत्रेश,लखनऊ :इस बार सावन में काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन को जाने वाले लोगों के लिए भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) की वेबसाइट पर दर्शन के टिकट मिलेंगे। आइआरसीटीसी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के साथ मिलकर इस नई सेवा की शुरुआत की है, जिससे दर्शन करने जाने वाले भक्तों को कोई असुविधा न हो।

             आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर 25 जुलाई से 22 अगस्त तक दर्शन के टिकट मिलेंगे।

सावन में चार सोमवार क्रमश: 26 जुलाई, दो, नौ व 16 अगस्त को पड़ेंगे। इस तिथि में सुगम दर्शन का टिकट 750, मंगला आरती का 1200, दोपहर की भोग आरती, सप्त ऋषि आरती, श्रंगार/भोग आरती के 200 रुपये और एक शास्त्री से रुद्राभिषेक के 700 रुपये की दर तय की गई है। इसी तरह सावन माह में सोमवार को छोड़कर अन्य दिनों में सुगम दर्शन का टिकट 500 रुपये, मंगला आरती के 600, दोपहर की भोग आरती, सप्त ऋषि आरती, श्रंगार/भोग आरती के 180 रुपये और एक शास्त्री से रुद्राभिषेक के 700 रुपये का टिकट आइआरसीटीसी की वेबसाइट से मिलेगा।

Related Articles

Back to top button