भवन निर्माण सामग्री की कीमतों में उछाल
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : लाॅकडाउन खुलते ही भवन निर्माण सामग्री की कीमतों ने रफ्तार पकड़ ली है। मौरंग, बालू, सरिया और सीमेंट के दाम में उछाल आया है। कारोबारी करते हैं कि लंबे समय से बंद चल रहा भवन निर्माण का काम शुरू होते ही कंपनियों ने चार से पांच हज़ार रुपये प्रति टन का इजाफा किया है। पहले जो सरिया 55,000 से 56,000 रुपये प्रति टन थी अब वह 60,000 रुपये टन हो गई है। सीमेंट कंपनियों ने भी दस रुपये बोरी का इजाफा किया है। इसके अलावा मौरंग में 15,000 रुपये प्रति हजार घन फीट की तेजी आई है। बालू की कीमतों में उछाल है।
भवन सामग्री – कीमत प्रति टन पहले – अब
सरिया -55,000 से 56,000 -60,000
मौरंग-बालू की कीमतों में बहुत तेज इजाफा
भवन सामग्री- प्रति ट्रक (1000 घनफीट) – पहले – अब
मौरंग- 50,000 -65,000
बालू- 20,000 -25,000
लॉकडाउन खुलते ही सरिया के दामों में तेजी हुई है। स्टील कंपनियों ने करीब चार से पांच हजार रुपये प्रति टन की बढ़ोत्तरी कर दी है। वहीं मौरंग और बालू की कीमतों में भी तेज उछाल है। बरसात से पहले यह तेजी भवन निर्माण में बाधा डालेगी। यही नहीं सीमेंट के दाम में भी प्रति बोरी करीब दस रुपये कंपनियों ने बढ़ाए हैं।