उत्तर प्रदेशराज्य

लॉक डाउन खत्म होते ही परीक्षा पर सबकी नजर

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रित होते ही उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया। परीक्षाओं का दौर 25 जुलाई से शुरू होना है। हर किसी की नजर 24 अक्टूबर को प्रस्तावित पीसीएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा पर है। आयोग ही नहीं, प्रदेश की भी यह सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा है। मौजूदा अध्यक्ष संजय श्रीनेत के समय इस परीक्षा को कम समय में पूरा कराकर रिजल्ट जारी करने की चुनौती है।

                            आयोग ही नहीं प्रदेश की भी यह सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा है।

कुछ ऐसी ही स्थिति पीसीएस 2020 की परीक्षा को लेकर बनी थी। कोरोना संक्रमण की पहली लहर में पीसीएस 2020 की परीक्षा टालनी पड़ी थी, लेकिन स्थिति सामान्य होने के बाद तत्कालीन आयोग अध्यक्ष प्रभात कुमार ने ताबड़तोड़ परीक्षा कराकर कम समय में रिजल्ट जारी कराया था। उस समय यूपीपीएससी ने 21 जून को पीसीएस 2020 की प्रारंभिक परीक्षा कराने का कार्यक्रम जारी किया था, लेकिन कोरोना की भयावह स्थिति होने पर उसे स्थगित कर दिया गया।

हालात सामान्य होने पर 11 अक्टूबर को प्रारंभिक परीक्षा कराई गई, फिर बीती 21 से 25 जनवरी तक मुख्य परीक्षा कराकर 20 मार्च को अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया गया था। ठीक वैसी ही स्थिति पीसीएस 2021 को लेकर बनी है। प्रारंभिक परीक्षा अक्टूबर में व मुख्य परीक्षा जनवरी में प्रस्तावित है। अब मौजूदा अध्यक्ष के सामने पुराना इतिहास दोहराने या फिर उससे आगे निकलने की चुनौती रहेगी। यदि काम सुस्त पड़ेगा तो भर्ती प्रक्रिया लंबी खिंच जाएगी।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को 2021 का संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। अब पीसीएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा 24 अक्टूबर को होगी, जबकि पहले यह परीक्षा 13 जून को प्रस्तावित थी। कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति के कारण परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी। संशोधित कैलेंडर में स्टाफ नर्स (पुरुष/महिला) परीक्षा 2021 की भर्ती बढ़ाई गई है। वहीं, अन्य परीक्षाओं की तारीखों में बड़ा हेरफेर हुआ है।

Related Articles

Back to top button