उत्तर प्रदेशराज्य

आइटीआइ के विद्यार्थयों को मिलेगी ट्रेनिंग

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कोरोना संक्रमण काल में अस्पतालों में उमड़ी भीड़ ने सुविधाओं की कलई खोल कर रख दी। आपदाकाल में स्टॉफ के साथ तकनीशियन की कमी से विभाग के अधिकारी भी असहाय नजर आए। ऐसे आपदाकाल में तकनीशियन की कमी न हो इसके लिए व्यावसायिक शिक्षा परिषद की ओर से तैयारी की जा रही है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के अंतिम वर्ष या फिर पढ़ाई पूरी कर चुके आइटीआइ छात्रों को चिकित्सीय प्रशिक्षण देकर उन्हें तैयार किया जाएगा। लखनऊ समेत सूबे की सभी 305 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में छह ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।आइआइटी कानपुर और कौशल विकास मिशन के सहयोग से प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव है। संक्रमण के इस दौर में प्रशिक्षण आनलाइन ही दिया जाएगा।

यूपी में आपदाकाल में तकनीशियन की कमी न हो इसके लिए व्यावसायिक शिक्षा परिषद की ओर से तैयारी की जा रही है।

इन ट्रेड्रों में मिलेगा प्रशिक्षण

  • इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन
  • बेसिक- जनरल ड्यूटी असिस्टेंट
  • एडवांस क्रिटिकल केयर
  • होम हेल्थ एड
  • मेडिकल एक्वीमेंट टेक्नोलॉजी असिस्टेंट
  • फ्लेबोटोमिस्ट

निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन कुणाल शिल्कू ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के निर्देश पर छह ट्रेडों में आनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। लखनऊ मंडल के संयुक्त निदेशक एससी तिवारी को प्रशिक्षण का खाका तैयार करने का निर्देश दिया गया है। आपदाकाल में प्रशिक्षण प्राप्त तकनीशियन चिकित्सालयों में सेवा करके लोगों के इलाज मुहैया कराने में मदद करेंगे।

Related Articles

Back to top button