उत्तर प्रदेशराज्य

दीन दयाल में भर्ती मरीजों की संख्या 24 घंटे में दोगुनी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कोरोनो वायरस संक्रमण को लेकर लोगों द्वारा की जा रही लापरवाही भारी पड़ रही है। गुरुवार सुबह  जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में 125 लोग पॉजिटिव बताए गए है। दूसरी लहर की अभी यह शुरुआत है अगर ध्यान नहीं दिया गया तो यह लापरवाही भारी पड़ेगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में बुधवार शाम सात बजे से गुरुवार सुबह 11 बजे तक 2288 सैंपल की जांच में 125 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

वाराणसी में कोरोनो संक्रमण को लेकर लोगों द्वारा की जा रही लापरवाही भारी पड़ रही है।

रिपोर्ट के अनुसार पॉजिटिविटी रेट 5.4 फीसद है। जो कि बहुत खतरनाक है। अभी दिन भर की रिपोर्ट आना बाकी है। पिछले दस दिनों से कोरोना मरीजों की लागतार बढ़ रही संख्या स्वास्थ विभाग के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। अधिकारी लागतार कोविड अस्पताल आ निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे है। कोरोना लेवल 2 हॉस्पिटल दीन दयाल के सीएमएस के अनुसार बुधवार को दोपहर बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। बुधवार दोपहर से पहले अस्पताल में केवल 4 मरीज भर्ती थे जबकि शाम तक यह संख्या बढ़कर 8 हो गई है। जबकि 2 महीने के अंतराल के बाद पहला मरीज 24 मार्च को भर्ती हुआ था। उधर कोरोना के एक्टिव मामलों में वृद्धि होने के बाद दीन दयाल अस्पताल में चल रहा टीकाकरण बन्द कर दिया गया है।

चार दिन में कोरोना से तीसरी मौत

जिले में कोरोना संकट गहराता ही जा रहा है। 28 मार्च से अब तक कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है। बीएचयू लेवल-थ्री हास्पिटल में भर्ती मिंट हाउस, नदेसर निवासी 55 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया। इसी के साथ कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर अब 380 हो गया है। ज्यादातर मरीजों को होम आइसोलेशन का निर्देश देते हुए उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है। होम आइसोलेशन के 33 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया। जिले में अब तक 22676 पाजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से 21839 स्वस्थ्य भी हो चुके हैं। 14 मार्च को जिले में जहां सक्रिय मरीजों की संख्या 71 थी, वहीं अब यह आंकड़ा बढ़कर 457 हो गया है।

Related Articles

Back to top button