उत्तर प्रदेशराज्य
ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार 14 लोग घायल
स्वतंत्रदेश लखनऊ:उन्नाव जिले में शव यात्रा में परियर घाट जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली सवार 14 लोग घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। आसीवन थाना क्षेत्र ग्राम ताजपुर निवासी बांगरमऊ तहसील से सेवानिवृत्त कानूनगो रामशंकर पुत्र भगवानदीन का शुक्रवार देर शाम बीमारी से निधन हो गया था।
उन्हीं की शव यात्रा में शामिल होने परिवार व गांव के लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से परियर घाट के लिए निकले। सफीपुर के ग्राम जमल्दीपुर के पास पीछे से ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार 14 लोग घायल हो गए। जबकि छह की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।