भवन निर्माण कराने वालों को झटका
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:भवन निर्माण करा रहे लोगों को जोर का झटका लगा है। भवन सामग्री में अपना सबसे अहम रोल निभाने वाले इस्पात की कीमतों ने पांच से छह सौ रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की है। बजट से पहले 5,100-5,200 तक पहुंच चुकी सरिया की कीमत अब 5,700 रुपये क्विंटल तक आ गई है। वहीं सीमेंट की 350 रुपये वाली 360 में पहुंच गई है।
वस्तु- कीमत प्रति क्विंटल (रुपये में) पहले-अब
सरिया-5,100-5,700
सरिया-51,000-57,000 रुपये प्रति टन
ईंट प्रति हजार रुपये में-पहले-अब
अव्वल-7,500-7,000 (प्रति हजार)
नंबर दो-7,000-6,600 (प्रति हजार)
प्रति ट्रक एक हजार घनफीट-पहले-अब
बालू-20,000-18,000 से 22,000
मौरंग-50,000-5,4000 से 55,000
सीमेंट की पचास किलो वाली बोरी में दस रुपये का इजाफा: उत्तर प्रदेश सीमेंट व्यापार संघ अध्यक्ष श्याममूर्ति गुप्ता के मुताबिक,सरिया के भाव में करीब छह हजार रुपये प्रति टन का इजाफा हुआ है। अगर क्विंटल में देख जाए तो सरिया मेंं छह सौ रुपये की तेजी आई है। मौरंग में भी मामूली उछाल आया है।
ईंट की कीमत 7,000 रुपया प्रति हजार: ईंट भट्ठा एसोसिएशन के सदस्य मान सिंह वर्मा के मुताबिक, दो महीने पहले ईंट के भाव का प्रति हजार या प्रति ट्रक आठ हजार था। उसके बाद कीमत और घटी 7,500 अव्वल ईंट की कीमत रह गई। मौजूदा दौर में ईंट की कीमत 7,000 रुपया प्रति हजार है।