पीसीएस 2021 में एक पद पर 1750 दावेदार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की पीसीएस 2021 प्रारंभिक परीक्षा के लिए करीब सात लाख आभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यह पहला मौका है जब आवेदकों की संख्या छह लाख से अधिक हुई है। इसके चलते अभ्यर्थियों में प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है। आयोग ने अलग-अलग विभागों में चार सौ पद की भर्ती निकाली है। आवेदकों की संख्या पर गौर करें तो एक पद के लिए करीब 1750 दावेदार हैं, जबकि मुख्य परीक्षा के लिए कुल पद के अनुरूप सिर्फ 13 गुना अभ्यर्थियों को पास किया जाएगा। यानी एक पद पर 13 अभ्यर्थी ही पास होंगे। इसकी प्रारंभिक परीक्षा 13 जून को प्रस्तावित है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2021 के चार सौ और सहायक वन संरक्षक अधिकारी/क्षेत्रीय वन अधिकारी (एसीएफ व आरएफओ) के 16 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पांच मार्च तक लिए थे। आयोग के अनुसार इस बार छह लाख 88 हजार से अधिक आभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। प्रतियोगियों का कहना है कि पहली बार इतनी संख्या में अभ्यॢथयों ने आवेदन किया है।
इन पदों की निकली है भर्ती : पीसीएस-2021 में एसडीएम का पद नहीं है। जबकि डिप्टी एसपी के 16, जीआइसी प्रधानाचार्य के 292, एआरटीओ के चार, खंड शिक्षधिकारी के 30, वित्त एवं लेखाधिकारी के छह पद निर्धारित हैं।
कब कितने हुए आवेदन
- पीसीएस 2020 के 487 पदों के लिए 5.95 लाख आवेदन हुए।
- पीसीएस 2019 के 453 पदों के लिए 5 लाख 44 हजार 664 आवेदन हुए।