हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट में भी शातिरों ने लगाई सेंध
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : शातिरों ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) की व्यवस्था में सेंधमारी शुरू कर दी है। वाहनों पर नकली एचएसआरपी लगाई जा रही हैं। शिकायतें मिलने पर परिवहन आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने अफसरों को इस पर शिकंजा कसने के निर्देश जारी किए हैं। प्रयागराज के अफसरों ने भी इस गोलमाल पर नियंत्रण पाने के लिए कवायद शुरू कर दी है।
अधिकृत डीलरों को ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की है अनुमति
दरअसल, फर्जीवाड़ा रोकने के लिए शासन ने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की व्यवस्था शुरू कराई है। सोसाइटी ऑफ ओटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स ने वेबसाइट www.siam.in विकसित की। चार वाहन निर्माता कंपनियों को एचएसआरपी बनाने के लिए अधिकृत किया। अधिकृत डीलरों को ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की अनुमति है। लेकिन शातिरों ने फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बाजार में उतार दीं। जिसे वाहनों पर लगाया जाने लगा। शासन से शिकायत की गई तो परिवहन विभाग हरकत में आया। अब जिले के अफसर भी इस फर्जीवाडे़ की रोकथाम करने के लिए कमर कस चुके हैं। हालांकि अभी तक जिले में इस तरह का कोई फर्जीवाड़ा सामने नहीं आया है। फिर भी विभाग की ओर से सक्रियता बरती जा रही है।