उत्तर प्रदेशराज्य
विधानभवन के सामने 214 दिन में 363 लोगों ने किया आत्मदाह
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :बीते सात माह में सात जुलाई से अब तक विधानभवन और लोक भवन के सामने 363 लोग आत्मदाह का प्रयास कर चुके हैं। लगातार आत्मदाह का प्रयास करने वालों संख्या बढ़ती ही जा रही है। विधानभवन और लोक भवन के आस पास इतनी अधिक सुरक्षा और रोजाना रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक यह मार्ग बंद किए जाने के बाद भी लोग सुरक्षा के घेरे को भेदने में सफल हो रहे हैं।
जिलों में सुनवाई न होने के कारण लखनऊ आ रहे लोग
संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था नवीन आरोड़ा ने बताया कि लोक भवन और विधानभवन के सामने अबतक को जो आत्मदाह का प्रयास करने के लिए आए हैं उसमें से अधिकतर लोग गैर जनपदों के हैं। जनपदों में सबसे अधिक जमीन को लेकर विवाद हैं। वही लोग चोरी-छुप्पे यहां आ जाते हैं।
सात जुलाई से अबतक कुल 363 लोगों ने आत्मदाह का प्रयास किया
- इसमें से 112 लोग ऐसे थे जो बिना सूचना के पहुंचे
- 251 ऐसे थे जो घोषणा करके आत्मदाह के लिए आए थे
- अधिकतर लोगों को पुलिस की तत्परता से बचा लिया गया