जल्द अयोध्या एयरपोर्ट का शुरू होगा कॉमर्शियल ऑपरेशन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित हवाई पट्टी को एयरपोर्ट (मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट) के रुप में विकसित करने लिए योगी सरकार ने हाल ही में अतिरिक्त भूमि खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसी कड़ी में रविवार को नागरिक उड्डयन सचिव प्रदीप सिंह करोला अयोध्या पहुंचे। उन्होंने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहण की रही की जा रही जमीनों का मैप भी देखा। जिलाधिकारी अनुज झा ने अधिग्रहित की जा रही जमीनों को लेकर सचिव प्रदीप सिंह करोला से जानकारी साझा की।

दो किमी लंबा होगा रनवे
नागरिक उड्डयन सचिव प्रदीप सिंह करोला ने कहा कि श्रीराम एयरपोर्ट का 2 किलोमीटर लंबा रनवे होगा। अयोध्या के जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया है कि वे जल्द ही एयरपोर्ट अथॉरिटी को जमीन हैंडओवर कर देंगे।
सिविल एविएशन से जल्द कनेक्ट होगा अयोध्या
उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर एटीआर विमान भी लैंड होगा। राम नगरी अयोध्या सिविल एविएशन से जल्द कनेक्ट होगी। प्रदीप सिंह ने ट्रेनी पायलटों से भी मुलाकात की। बता दें कि अयोध्या में बन रहे मर्यादा पुरुषोत्तम एयरपोर्ट प्रदेश का पांचवा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा।