उत्तर प्रदेशराज्य

प्रापर्टी डीलर की हत्‍या में तीन गिरफ्तार

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:गलशहीद थाना क्षेत्र में बीते 22 दिसंबर को प्रापर्टी डीलर की हत्या कर दी गई थी। हत्या के इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार पारिवारिक रंजिश के चलते मृतक के साले ने ही पांच लाख रुपये में हत्या करने की सुपारी दी थी। इस मामले में हत्या की साजिश रचने वाले गिरफ्तार हो गए हैं, जबकि हत्या करने वाला शूटर अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

प‍िछले साल 22 दिसंबर को गलशहीद थाना क्षेत्र में मशरूर की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी।

पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि करीब 15 साल पहले मृतक ने आरोपित शोएब की बहन को भगाकर निकाह कर लिया था। इसी बात की रंजिश के चलते प्रॉपर्टी डीलर की साले ने ही हत्या करा दी थी। रविवार को पुलिस लाइन में एसपी सिटी अमित कुमार आनंद व सीओ कटघर मनीष कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 22 दिसंबर को गलशहीद थाना क्षेत्र में क्रीसेंट बैंक्वेट हाल के पास प्रॉपर्टी डीलर मशरूर की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित रिजवान लालबाग थाना नवाबपुरा, मुल्ला इस्मालइ मुहल्ला हाफिज बन्ने की पुलिया थाना मुगलपुरा व तीसरा आरोपित गुलाम अहमद निवासी लालबाग रोड कहारो का मंदिर थाना नागफनी को गिरफ्तार किया गया। एसपी सिटी ने बताया कि हत्या की साजिश मृतक मशरूर के साले मुगलपुरा थाना क्षेत्र के प्रिंस रोड निवासी शब्बू उर्फ शोएब ने रची थी। पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि 15 साल पहले मशरूर ने आरोपित शब्बू की बहन को भगाकर निकाह कर लिया था। निकाह करने के बाद मृतक आरोपित घर के सामने ही रहने लगा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच रंजिश बढ़ गई। दोनों ने कई बार एक-दूसरे पर हमले की साजिश भी रची। कुछ साल पहले शब्बू पर जानलेवा हमला हुआ था।

Related Articles

Back to top button