उत्तर प्रदेशराज्य
‘लोगो’ की डिजाइन भेजने के लिए आज से खुलेगी वेबसाइट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :आमजन की भागीदारी से बनने वाले सड़क सुरक्षा ‘लोगो’ (मैस्कट) की डिजाइन के लिए 29 जनवरी से वेबसाइट शुरू हो जाएगी। ई-मेल आइडी तैयार हो गई है। शुक्रवार इसे जारी कर दिया जाएगा। आमजन अपने लोगो का डिजाइन ई-मेल आइडी पर तैयार कर भेज सकेंगे। बता दें कि करीब सात साल बाद रोड सेफ्टी अपना लोगो बनाने जा रहा है, जिसे अगले माह होने वाले सड़क सुरक्षा के समापन अवसर पर जारी किया जाएगा। इसके लिए चयनित लोगो बनाने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा।
मैस्कट का साइज
- आकार-10 सेमी. गुणा 10 सेमी.
- ड्राइंग या डिजिटल फार्म
- लोगो की डिजाइन केवल पीडीएफ फारमेट में भेजना होगा
- प्रतिभागी का नाम, आयु, जन्मतिथि, राष्ट्रीयता, पिता/पति का नाम, पता, पिन कोड सहित, ई-मेल का पता, मोबाइल नंबर और फोटो, प्रतियोगिता में शामिल हो सकेंगे 25 साल तक की उम्र के लोग।आगामी 20 फरवरी रोड सेफ्टी माह के समापन दिवस को चयनित लोगो के प्रतिभागी को 20,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
सड़क सुरक्षा ‘लोगो’ के डिजाइन के लिए ई-मेल आइडी खोली जा रही है। तय समय तक सभी प्रतिभागियों को अपना डिजाइन नियमानुसार भेजना होगा, जिसका डिजाइन ज्यूरी के सदस्य चयनित करेंगे, उसे सड़क सुरक्षा समापन दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा।