कारोबार
25 नई गाड़ियों को करेगी लाॅन्च
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :जर्मन लग्जरी ऑटोमोटिव निर्माता बीएमडब्ल्यू की योजना इस साल भारत में 25 नई गाड़ियों को लाॅन्च करने की है, जिसके चलते ग्राहकों को मार्केट में ज्यादा से ज्यादा आकर्षित किया जा सकेगा। कंपनी ने गुरुवार यानी आज अपनी बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज़ ग्रान लिमोसिन को 51.5 लाख रुपये से लेकर 53.9 लाख रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली की कीमत पर लॉन्च किया है।
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावह ने पीटीआई को बताया कि “जहां तक हमारे व्यवसाय का सवाल है, कोरोनो वायरस की वजह से इस पर प्रभाव देखा गया है, 2020 में लगभग पूरी तरह से व्यापार में मंदी रही। हालांकि उम्मीद की जा रही है, कि पिछले साल लगभग आठ महीनों की तुलना इसमें इजाफा देखा जाएगा।