जालसाजों ने सिपाही समेत चार को लगाया लाखों का चूना..
साइबर जालसाजों ने लखीमपुर निवासी सिपाही अतुल राणा को लकी ड्रा का झांसा देकर खाते से 50 हजार रुपए उड़ा दिए। वहीं, तीन लोगों के कार्ड की क्लोनिंग करके उनके खाते से तीन लाख रुपए निकाल लिए।
सिपाही को लकी ड्रा का झांसा देकर खाते से उड़ाए 50 हजार। कार्ड की क्लोनिंग कर तीन अन्य के खाते से उड़ाए लाखों रुपए।
जानकारी के मुताबिक, सिपाही अतुल राणा रिजर्व पुलिस लाइन मे तैनात हैं। बीते दिनों अतुल के पास एक फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि आपका नंबर लकी ड्रा के लिये चुना गया है। आपने एक हजार रुपए जीता है। जालसाज के कहने पर अतुल ने उसे बैंक खाते की डिटेल बता दी। कुछ देर बाद ही उन्हें खाते से करीब 50 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज मिला।
वहीं, कैंट निवासी जितेंद्र कुमार सिंह के खाते से जालसाजों ने ढाई लाख रुपए उड़ा दिए। जितेंद्र ने बताया कि 27 अगस्त को उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का कर्मचारी बताया और कहा कि केवाईसी अपडेट न होने के कारण आपका एटीएम कार्ड ब्लाक कर दिया गया है। जालसाज ने बातों में फंसा कर जितेंद्र ने यूनियन बैंक खाते के साथ ही एसबीआई अकाउंट की डिटेल ले ली। इसके बाद दोनों काटों से ढाई लाख रुपए उड़ा दिए। मैसेज आने पर जितेंद्र को जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
अलीगंज त्रिवेणीनगर तृतीय निवासी हरपाल सिंह के एसबीआई डेबिट कार्ड का क्लोन बना कर जालसाजों ने खाते 29 हजार रुपये निकाल लिये। इदिंरानगर तकरोही में रहने वाले वीरेंद्र कुमार भारती से बैंक खाते से दो बार में करीब 35 हजार रुपए साइबर जालसाजों ने निकाल लिए। वीरेंद्र ने बताया कि बैंक ने उन्हें एलआईसी कार्ड जारी किया गया था पर कार्ड का पिन उन्हें मिला था। बैंक में पूछताछ करने पर फोन या ई-मेल के जरिये पिन भेजे जाने की बात कही गई थी। एक सितंबर को उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। फोन करने वाली अंकिता